उतरौला (बलरामपुर)
अब लोकतांत्रिक तरीके से किसानों, मजदूरों, मजलूमों, बेसहारों, शोषितों, वंचितों की हक के लिए लड़ेगा राष्ट्रीय जन जागरण मंच। 
रविवार को उतरौला तहसील अंतर्गत ग्राम रमवापुर स्थित पूर्व जिला पंचायत सदस्य व वरिष्ठ समाजसेवी चंद्र प्रकाश पांडे के आवास पर प्रेस वार्ता व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। 
पूर्व जिला पंचायत सदस्य वरिष्ठ समाजसेवी चंद्र प्रकाश पांडे ने कहा कि घूसखोरी भ्रष्टाचारी चरम पर है। किसान, मजदूर, बेरोजगार नौजवान सब इस सरकार में परेशान है। मौजूदा भाजपा सरकार राष्ट्रवादी होने का झूठा दावा कर रही है। प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मंच से झूठ बोलकर झूठे दावे पेश कर रहे हैं। जनता पर महंगाई दर महंगाई का बोझ लाद रही है। आरबीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार पर 600 लाख करोड़ का कर्ज है। लेकिन ये सरकार अपने नेताओं के ऐश ओ आराम के बजट में कोई कटौती न कर जनता पर महंगाई का बोझ लादकर उनका खून चूसने का काम कर रहे हैं। अपने हक की लड़ाई लड़ने वाले किसानों को आतंकवादी कहा जा रहा है जो बेहद शर्मनाक बात है। लोगों को जागरूक करने व उनके हक की लड़ाई लड़ने, धर्म की आड़ में राजनीत कर रही भाजपा की पोल खोलने के लिए राष्ट्रीय जन जागरण मंच का स्थापना किया गया है। इस मंच में हर गांव से कम से कम 10 लोगों को जोड़ने का लक्ष्य है। पंचायत चुनाव के बाद गन्ना बकाया भुगतान सहित सभी समस्याओं के लिए हर संभव लोकतांत्रिक लड़ाई लड़ी जाएगी। 
प्रेस वार्ता के पश्चात समाजसेवी चंद्र प्रकाश पांडे द्वारा वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर अविनाश पांडे, नूर मोहम्मद, राजन श्रीवास्तव, सीबी उपाध्याय, सत्य प्रकाश शुक्ला, असगर अली, योगेंद्र विश्वनाथ त्रिपाठी, बजरंगी गुप्ता, वाजिद हुसैन, सौरभ मिश्रा, आशीष कसौधन, रामचरित्र वर्मा, गगनप्रीत पाहुजा, नरेंद्र पटवा, पवन चतुर्वेदी, अजय शर्मा, हंसराज शर्मा, ऋषभ श्रीवास्तव, सुनील सोनी, सुरेश त्रिपाठी,नील मणी तिवारी, सहित दर्जनों पत्रकारों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

असगर अली
 उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने