NCR News:दिल्ली में तैनात जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर की पत्नी की प्रयाग अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बुधवार को महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। मामले में मृतका के पिता की शिकायत पर कोतवाली सेक्टर-39 ने दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी पति, सास और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है।नोएडा जोन के एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी अमन सिंगला की पत्नी हिना की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। हिना के पिता एसपी गुप्ता ने दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पति अमन सिंगला, ससुर महेंद्र लाल सिंगला और सास वीना रानी को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह सभी लोग सेक्टर-99 के सुप्रीम टावर में रहते हैं। अमन दिल्ली में जीएसटी कस्टम एंड नारकोटिक्स विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर हैं। वह मूलरूप से पटियाला का रहने वाले हैं। अमन की शादी अक्तूबर 2020 में संगरूर पंजाब निवासी हिना से हुई थी।हिना सीए कर चुकी थी और एलएलबी फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रही थी। आरोप है कि अमन व उसके घर वाले दहेज को लेकर हिना को प्रताड़ित करते थे। इस कारण घर में कलह की स्थिति बनी हुई थी। इसी समझौते के लिए हिना की मौसी कुछ दिन पहले चंडीगढ़ से नोएडा आई थी। बुधवार को सुप्रीम टावर स्थित फ्लैट में मौसी दोनों पक्षों में बातचीत कर समझौते का प्रयास कर रही थी तभी अमन ने पत्नी के साथ बदसलूकी कर दी। इससे परेशान होकर हिना ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। इसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी और उसे प्रयाग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने अमन सिंगला और उसके माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know