उतरौला (बलरामपुर) नगर में खोले गए सरकारी गेहूं क्रय केंद्र पर दूसरे दिन भी गेहूं खरीद की बहुनी नहीं हो सकी।
केन्द्र प्रभारी केन्द्रों पर साजो सामान जुटाने में लगे हुए हैं।एक अप्रैल से सरकारी गेहूं खरीद केंद्रों पर किसानों के गेहूं की खरीद की जानी थी। हालांकि गेहूं के फसल की कटाई न होने के चलते पहले दिन किसानों का गेहूं नहीं खरीदा जा सका। केन्द्र प्रभारी निरंकार सिंह ने बताया कि तहसील क्षेत्र में इस बार 11क्रय केन्द्रों पर गेहूं की खरीद होगी। उतरौला में विपणन विभाग के दो श्रीदत्तगंज में दो गैड़ास व रेहरा में भी क्रय केंद्र बने हैं क्षेत्र में अभी गेहूं की कटाई में लगभग एक हफ्ते का समय शेष है। उन्होंने कहा कि अभी किसानों ने उपज बेचने के लिए आनलाइन कराना शुरू नहीं किया है इस बार ई पास मशीन से खरीद कराई जाएगी।जिस किसान ने उपज बेचने के लिए आवेदन किया होगा उसके फिंगर प्रिंट लेकर खरीद होगी। केन्द्र पर दो हजार बोरे,तौल मशीन व अन्य जरूरी सामान उपलब्ध है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know