पैतालिस वर्ष  उम्र के ऊपर वाले सभी लोग लगवाएं कोरोना का टीका
------------------------------------
उरई (जालौन)
 जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होने स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, जिला कार्यक्रम कार्यालय, एनआरएलएम के अधिकारियों कों निर्देशित किया कि अपने विभागों के अधीनस्थ कर्मचारियों को वैक्सीनेशन हेतु 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को जिला अस्पताल सहित तीन कोविड-19 वैक्सीनेशन सेन्टर पर लाना सुनिश्चित करे तथा प्रत्येक नागरिक को कोविड-19 वैक्सीनेशन सेन्टर में अपना आधार कार्ड लाना अनिवार्य हैं। कोविड-19 टीकाकरण बिल्कुल निःशुल्क किया जायेगा। उन्होने बताया कि राशन कोटेदार दुकानों पर वैैक्सीनेशन की सूचना प्रत्येक नागरिक को देकर कोविड-19 वैक्सीनेशन सेन्टर पर पहुंचने हेतु प्रेरित करे। स्कूलों के टीचर, आशा बहुएं, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां एवं स्वयं सहायता समूह की महिलायें 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को घर-घर जाकर जागरूक करे तथा 62 पी0एस0सी0 एवं सी0एस0सी0 सेन्टरों पर सोमवार, बुधवार, गुरूवार तीन दिन लगने वाले कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान को पूरी तरह से सफल बनाये ताकि जनपद के प्रत्येक 45 वर्ष के ऊपर के नागरिक को टीकाकरण अवश्य लग सके।
 बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 ऊषा सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने