औरैया // एक अप्रैल से गेहूं खरीद शुरू हो गई है लेकिन खेतों में कटाई और मड़ाई का काम देर से शुरू होने के कारण केंद्रों पर खरीद का आंकड़ा शून्य है शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी ने 71 क्रय केंद्रों के लिए नोडल अधिकारी नामित किए हैं नोडल अधिकारी क्रय केंद्रों का निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंपेंगे इनमें खाद्य विभाग, राजस्व व विकास विभाग के अधिकारी शामिल हैं डीएम सुनील कुमार वर्मा ने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह क्रय केंद्रों का निरीक्षण कर आख्या प्रस्तुत करें। सभी एसडीएम को निर्देशित किया है कि पाँच अप्रैल तक अपने क्षेत्र के क्रय केन्द्र का निरीक्षण कर फोटो के साथ रिपोर्ट उपलब्ध कराएंगे इसके लिए 31 बिंदुओं की सूची जारी की गई है।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know