एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर के प्राणि विज्ञान विभाग के अतिथि प्रवक्ता के रूप में कार्यरत चन्द्रभान यादव को इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रयागराज द्वारा पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। चंद्रभान को पीएचडी उपाधि मिलने पर महाविद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त किया है।
    जनपद अम्बेडकरनगर निवासी चंद्रभान यादव की प्रारंभिक शिक्षा गृह जनपद से ही हुई है। बायोकैमेस्ट्री से परास्नातक  की डिग्री डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या से प्राप्त की । चंद्रभान यादव ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोo एम पी सिंह के निर्देशन में "इवैल्यूवेट द इफेक्ट ऑफ मशरूम एस्ट्रैक्ट ऑन हिमेटो-इम्यूनोलॉजिकल , ग्रोथ  परफॉर्मेंस एंड म्यूकोलाइसोजेनिक एक्टिविटी ऑफ कॉर्प फिंगरलिंग्स" विषय पर शोध कार्य किया है। आपने 2018 में गेट(GATE),मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आयोजित परीक्षा सेट(SET) 2019 व 2019 में ही नेट(NET) की भी परीक्षा उत्तीर्ण की है। आपको बोटोनिकल सर्वे ऑफ इंडिया की ओर से युवा वैज्ञानिक अवार्ड भी प्रदान किया गया है। आपके कई अंतरराष्ट्रीय शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं। चंद्रभान को पीएचडी उपाधि प्राप्त होने पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ आर के सिंह,मुख्य नियंता डॉ पी के सिंह व विभागाध्यक्ष प्राणी विज्ञान डॉ अशोक कुमार सहित सभी विभागीय शिक्षकों ने बधाई दी है।
आनंद मिश्र
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने