वाराणसी. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कोरोना से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. बनारस में लिए जा रहे सैंपल में हर तीसरा व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिल रहा है. बुधवार को वाराणसी में कोरोना वायरस के 1 हजार 278 नए केस सामने आए हैं. वाराणसी में कोविड की संक्रमण दर 37 प्रतिशत हो गई है. आपको बता दें कि वाराणसी में 17 हजार 131 एक्टिव केस हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक, वाराणसी में कबीरचौरा के मंडलीय अस्पताल में 94 कोरोना संक्रमित भर्ती हैं. वहीं जक्खिनी अराजीलाइन में 28 लोग, महमूरगंज में 34, माधोपुर में 6, महमूरगंज रॉयल रेजिडेंसी में 18, शिवपुर और मिर्जामुराद में 13-13 लोग कोरोना संक्रमित हैं. इसके अलावा दशाश्वमेध में 12 लोग, मंडुवाडीह में 14, शुभम अस्पताल में 6, जिला अस्पताल में 6, टाउन हाॅल पहड़िया में 5 लोग संक्रमित हैं.वाराणसी में कंदवा के 6 लोग, बीएलडब्ल्यू के 31 लोग, गणेशधाम कॉलोनी बजरडीहा के 18 लोग, होमी भाभा कैंसर अस्पताल में 5 लोग, सिगरा में 14 लोग और इसके अलावा कई क्षेत्रों में 70 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हैं. बीएचयू लैब से सोमवार को 6 हजार 312 लोगों की रिपोर्ट आई है. जिसमें 2 हजार 320 की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव पाई गई है. वहीं 1 हजार 456 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने