जिलाधिकारी ने किया हुज़ूरपुर क्षेत्र का भ्रमण
निर्वाचन सम्बन्धी व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा

बहराइच 07 अप्रैल। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से मंगलवार की शाम जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) शम्भु कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना व अन्य अधिकारियों के साथ विकास खण्ड हुज़ूरुपर क्षेत्र का भ्रमण कर मतदान केन्द्र, स्ट्रांगरूम तथा मतगणना स्थल का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे जानकारी प्राप्त की तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान ब्लाक मुख्यालय सभागार में क्षेत्र पंचायत निधि से कराये गये कार्य की गुणवत्ता संतोषजनक न पाये जाने पर मौके पर ही एसडीएम कैसरगंज व बीडीओ को सम्बन्धित ठेकेदार के विरुद्ध नियामनुसार कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। 
विकास खण्ड हुज़ूरपुर क्षेत्र के भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने नामांकन स्थल ब्लाक मुख्यालय तथा प्रस्तावित स्ट्रांगरूम व मतगणना स्थल आश्रम पद्धति कृषि इण्टर कालेज चिरैय्याटाण्ड का निरीक्षण कर परिसर की साफ-सफाई, भवनों की स्थिति, मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता इत्यादि का जायज़ा लेते हुए मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। ब्लाक मुख्यालय के निरीक्षण के दौरान श्री कुमार ने पोलिंग पार्टियों के बैठने की समुचित व्यवस्था की जाय जिससे मतदान कार्मिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। 
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट सौरभ गंगवार आईएएस, उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल, ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट सूरज पटेल आईएएस, पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरगंज जय प्रकाश त्रिपाठी, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, अधि. अभियन्ता लोक निर्माण प्रान्तीय खण्ड आर.के. राम, जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ, बीडीओ हुज़ूरपुर संदीप कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।


बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने