*बलरामपुर में बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली* 
 *केएमबी ब्यूरो प्रशान्त शुक्ला* 
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित पवार पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के छात्र छात्राओं ने कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हाथों में बैनर व पोस्टर लेकर जागरूकता रैली निकाली । रैली के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में रहने वालों को कोविड 19 के बढ़ते खतरे से सचेत किया गया । कोरोना से बचाव के विभिन्न उपायों को भी बच्चों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को बताया गया । 

जानकारी के अनुसार पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ एम पी तिवारी ने विद्यालय परिसर में मौजूद छात्र छात्राओं को कोविड-19 के विषय में विस्तार से जानकारी दी । कोरोना से बचाव के लिए तरीकों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव का सबसे सरल उपाय हमेशा मास्क का प्रयोग करना, हाथों को बराबर धुलते रहना तथा बाहर निकलते पर एक दूसरे के बीच दो गज की दूरी बनाए रखकर कोरोना से बचा जा सकता है । "2 गज दूरी मास्क है जरूरी" के मूल मंत्र को आधार मानकर छात्र छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली । जागरूकता रैली के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को कोरोना से बचाव के तरीके बताए तथा कोरोना के बढ़ते खतरे के प्रति आगाह किया । विद्यालय परिसर में पोस्टर मेकिंग, कला तथा निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया, जिसमें कक्षा 9,10 व 11 के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के सह निदेशक आकाश तिवारी, अध्यक्ष डॉ पीएन तिवारी, कोषाध्यक्ष मीता तिवारी, उप प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव व शिखा श्रीवास्तव के अलावा अध्यापक राघवेंद्र त्रिपाठी, एके तिवारी, टी एन शुक्ला, एके शुक्ला, डीडी पांडे, आरपी यादव, मेराज अहमद, राजमणि, मनोज शुक्ला, राजीव श्रीवास्तव तथा अध्यापिका पूनम चौहान, रूबी त्रिपाठी, लता श्रीवास्तव, किरण मिश्रा, नीलम श्रीवास्तव, बंदिता शुक्ला, दीक्षा श्रीवास्तव व नेहा श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में विद्यालय के शिक्षणेत्तर कर्मी व छात्र-छात्राएं मौजूद थे ।

आनंद मिश्र 
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने