NCR News:सीरम की कोविशील्ड के दाम जारी होने पर मचा बवाल ठंडा भी नहीं पड़ा था कि वैक्सीन कीमतों की दूसरी लहर आ गई...और वो भी ज्यादा चौंकाने वाली। भारत बायोटेक ने शनिवार को कोवैक्सीन के दाम बताए। आईसीएमआर के साथ मिलकर तैयार यह स्वदेशी वैक्सीन राज्यों को 600 रुपए व निजी अस्पतालों को 1200 रुपए प्रति डोज दी जाएगी। कोवैक्सीन, ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोविशील्ड से भी महंगी पड़ेगी। हालांकि कोवैक्सीन केंद्र को 150 रुपए प्रति डोज पर ही मिल रही है।राज्यों के लिए कोवैक्सीन लेना और महंगा होगा। निजी अस्पतालों को कोवैक्सीन, कोविशील्ड से दोगुने यानी लगभग विदेशी वैक्सीनों के बराबर दाम पर मिलेगी। फाइजर ने अमेरिका में टीके का दाम करीब 1470 रुपए प्रति डोज रखा है। नोवावैक्स अमेरिका को 1200 रुपए प्रति डोज वैक्सीन दे रहा है। जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज वैक्सीन अमेरिका को 750 रुपए में ही मिलेगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know