अम्बेडकरनगर जनपद के तहसील टाण्डा नगर क्षेत्र में संचालित बहुप्रसिद्ध टीएन पीजी कॉलेज की प्रबंधक के सगे भाई की मृत्यु के बाद जब अपनों ने कोरोना संक्रमण के भय से किनारा कस लिया तो सेवाहि धर्म: टीम स्वयं सामने आकर अंतिम संस्कार का बीड़ा उठाया ।जिसकी प्रशासनिक अमला सहित स्थानीय लोग भी भूरी-भूरी सराहना कर रहे हैं।
आपको बताते चलें कि पवित्र सरयू तट के किनारे संचालित टाण्डा के बहुप्रसिद्ध संस्थान टीएन पीजी कॉलेज, एचटी इंक्टर कॉलेज व जनता जूनियर हाई स्कूल की प्रबन्धक मैनेजर सुश्री शिप्रा टंडन के सगे भाई 44 वर्षीय सर्वेश नाथ कपूर पुत्र सुरेश नाथ कपूर निवासी हयातगंज चौक का बीमारी के कारण मंगलवार को निधन हो गया था। मृतक को कोरोना संक्रमण का लक्षण बताया जा रहा था जबकि उनकी रिपोर्ट निगेटिव बताई जा रही थी लेकिन इसके बावजूद मृतक सर्वेश कपूर के परिजनों व पड़ोसियों तथा उनके शुभचिंतकों ने उनके शव को हाथ तक नहीं लगाया और कोरोना संक्रमण के भय से अंतिम संस्कार करने से भी इंकार कर दिया जिसकी सूचना सेवाहि धर्म: टीम के सरपरस्त व वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा को लगी तो उन्होंने बिना सोचे समझे सर्वेश कपूर के शव को हिन्दू रस्म रिवाज के अनुसार कालेज के पीछे किया। स्वर्गीय सर्वेश नाथ कपूर की चिता को मुखाग्नि भी वरिष्ठ समाज सेवी धर्मवीर सिंह बग्गा ने दिया।
वैश्विक महामारी कोरोना का महाप्रकोप जारी है और लोगों में कोरोना संक्रमण का खतरा सर चढ़ कर बोल रहा है और ऐसे में अपनों की ही चिता को मुखाग्नि देने में किनारा करने का मामला काफी शर्मनाक नज़र आया लेकिन सामाजिक सेवा में अपना जीवन दान कर चुके वरिष्ठ समाज सेवी देवता स्वरूप धर्मवीर सिंह बग्गा ने आगे आकर टाण्डा की इज्जत को धूमिल होने से बचा लियाइस मौके पर वह अपने सहयोगी सरफ़राज़ अहमद, पीयूष, शकील अहमद, मोहम्मद शमसाद के साथ उनके पैतृक आवास पर पहुंच कर शव को अपने हाथों से उठाया और पीपीई किट पहन कर शव का अंतिम संस्कार हिन्दू रस्म व रिवाज के अनुसार किया। बग्गा के उक्त कार्य की सोशल मीडिया सहित क्षेत्र में भी खुल कर सराहना हो रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know