मथुरा || यूपी में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए लखनऊ, वाराणसी और कानपुर वाराणसी में नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर दी गई है। इन शहरों में रात 10 बजे से सुबह आठ बजे तक कर्फ्यू रहेगा। आवश्यक सेवाओं को प्रशासन ने रात में भी बहाल रखने का निर्णय लिया है। इस दौरान बेवजह किसी को घर से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। समय रहते यदि मथुरा के लोग सजग नहीं हुए तो यहाँ भी नाइट कर्फ्यू लग सकता है। मथुरा में भी एक्टिव केसों की संख्या 400 के आस पास पहुंच गई है। 500 की संख्या होते ही जिलाधिकारी नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर सकते है हालंकि जिला प्रशासन पूरी ताकत से कोविड नियंत्रण में लग चुका है। अब मथुरा के लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि वह अनावश्यक घर से बाहर न निकले जरूरी हो तो मास्क सेनेटाइज का अवश्य प्रयोग करें। मथुरा में जनपद न्यायलय, विकास प्राधिकरण कार्यालय संक्रमण के चलते बंद कर दिए गए है। कोरोना संक्रमण पूरे प्रदेश में बढ़ रहा है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार ने नाइट कर्फ्यू का निर्णय जिलाधिकारियों पर छोड़ दिया है । इस दौरान अति आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बाधित नहीं होगी। दूध, दही जरूरी खाद्यान व दवाओं की वाहन आसानी से प्रवेश कर सकेंगे। अनावश्यक किसी को इस दौरान बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। निर्णय हुआ है कि बंद कमरे में सामूहिक आयोजन के लिए 50 लोग या अधिकतम 100 लोगों की अनुमति दी जाएगी। खुले मैदान में 200 से अधिक लोग किसी सार्वजनिक आयोजन में मौजूद नहीं होंगे। कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल पूरी तरह से बंद होंगे, कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन होगा। रात में ट्रेन से आने वाले यात्री अपने टिकट को दिखाकर ही आगे सड़क पर सफर करे सकेंगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने