मेडिकल बुलेटिन
बहराइच 20 अप्रैल। कोविड-19 एल-2 ए.एस.एम.सी. की क्षमता 280 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीजों की संख्या 82 है तथा 198 बेड खाली हैं। इस प्रकार आई.सी.यू. में कुल बेड क्षमता 30 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीज़ों की संख्या 21 है तथा 09 बेड खाली हंै। एच.डी.यू. में कुल बेड क्षमता 20 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीज़ों की संख्या 16 है तथा 04 बेड खाली हंै। जबकि लखनऊ में 68, गोण्डा में 06, प्रयागराज 02, बाराबंकी 04, बस्ती में 02, कानपुर देहात 01 तथा होम आईसोलेशन में मरीज़ों की संख्या 1034 तथा 117 मरीज़ फैसिलिटी एलोकेशन की प्रक्रिया में है। सैम्पल जाॅच का विवरण देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कुल भेजे गये सैम्पल 431672 कुल प्राप्त रिपोर्ट 429657 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 5900 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 423557 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 1791 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 209 आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 936 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 1995 है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि आर.टी.पी.सी.आर. कुल भेजे गये सैम्पल 198926 कुल प्राप्त रिपोर्ट 196931 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 2974 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 193945 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 776 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 109, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 21 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 1995 है। इसी प्रकार ट्रू-नाट द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 7965 कुल प्राप्त रिपोर्ट 7965 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 626 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 7339 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 41 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 19, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 22 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। जबकि एंटीजन द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 224761 कुल प्राप्त रिपोर्ट 224761 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 2290 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 222471 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 974 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 81, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 893 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। अन्य राज्य, जनपद से आये हुए यात्रियों के सेम्पुलों की संख्या 83 है। बाहर से आये हुए व्यक्तियों में पाजिटिव व्यक्तियों की संख्या 04 है।
ट्रीटमेन्ट का विवरण देते हुए सी.एम.ओ. ने बताया कि कुल पाजिटिव केस प्रारम्भ से 5900 कुल ठीक हुए केस 1608, आज डिस्चार्ज व्यक्ति 01, कुल मृतक संख्या 84, होम आईसोलेशन ओवर 2788, आज होम आईसोलेशन ओवर 57 तथा कुल ऐक्टिव केस की संख्या 1420 है।
सी.एम.ओ. ने बताया कि एक्टिव कन्टेनमेन्ट जोन की संख्या 269 है जिसमें तहसील कैसरगंज में 57, महसी में 31, नानपारा में 67, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में 25, पयागपुर 36 तथा तहसील सदर 53 हैं। सी.एम.ओ. ने बताया कि आज घोषित कन्टेनमेन्ट जोन 24 हंै जिसमें तहसील कैसरगंज में 04, महसी में शून्य, नानपारा में 08, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में 04, पयागपुर में 06, सदर बहराइच में 02 है। सीएमओ ने यह भी बताया कि उनके कार्यालय में 24 घण्टे चिकित्सकों की टीम सहित जनमानस की सहायता हेतु कन्ट्रोल रूम संचालित है। जिसका दूरभाष नम्बर 05252-232417 तथा मो.न. 9369842855 व 8881324365 है।
सी.एम.ओ. ने यह भी बताया कि कोविड-19 जांच हेतु पूर्वान्ह 10ः00 बजे से अपरान्ह 04ः00 बजे तक जिला चिकित्सालय बहराइच, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक/यूनानी चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतीपुर, नानपारा, रिसिया, चर्दा, चित्तौरा, पयागपुर, विशेश्वरगंज, हुजूरपुर, जरवल, कैसरगंज, फखरपुर, शिवपुर, तेजवापुर व महसी में स्टेटिक बूथ बनाया गया है।
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know