अयोध्या।

*SDM की मौजूदगी में इनायतनगर कोतवाली में आचार संहिता का उलंघन करने पर 7 वाहन हुए सीज कइयों पर मुकदमा दर्ज-*

चुनाव के मद्देनजर उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर दिग्विजय प्रताप सिंह ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है जनपद में धारा 144 लागू है जिसका उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। तहसील परिसर में शुक्रवार को कांग्रेस सपा व अन्य समर्थक उम्मीदवारों की प्रचार गाड़ियों पर पार्टी समर्थित बैनर लगाकर क्षेत्र में घूमते हुए सरेआम आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा था जिसे देख कर एसडीएम का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और तुरंत इनायतनगर कोतवाली निरीक्षक राहुल कुमार को निर्देशित करते हुए तहसील परिसर व कोतवाली गेट के सामने गाड़ियों को दौड़ाकर रोकवाया और तलासी लेने पर करीब आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों में पम्पलेट भरे हुए बरामद किया गया। जिनके विरुद्ध धारा  207MV ACT में सीज करते हुए बंसी पुत्र हरभजन डूबे निवासी कुरावन, पुष्पा पांडेय पत्नी शत्रोहन पांडेय, सीमा पत्नी सुरेंद्र मौर्य निवासी किनौली श्याम मुरारी, अरविंद कुमार मिश्र निवासी कासी पुर रुदौली, सूरज त्रिपाठी निवासी मया विजय पांडेय पुत्र जय नरायन पांडेय डूडी, रमेश कुमारी पत्नी विजय पांडेय निवासी डूंडी, सुरेंद्र कुमार पुत्र चंद्र प्रकाश निवासी किनौली  पंकज कुमार मिश्रा पुत्र अनिल कुमार निवासी काशीपुर , दिलशाद शेख पुत्र मोहम्मद शम्शुद्दीन शेख निवासी बेगमगंज मकबरा आदि वाहन स्वामियों चालको और प्रत्यासियो के मिले प्रचार सामग्री के विरुद्ध धारा 188.171G व आईपीसी की अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं डिप्टी कलेक्टर दिग विजय प्रताप सिंह ने सभी थानाध्यक्षों को सख्त हिदायत दिया है कि यदि क्षेत्र में आचारसंहिता का उलंघन करते हुए कोई भी वाहन या प्रत्यासी मिले तो तत्काल कार्यवाही करते हुए अवगत कराएं।----++डाक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ*

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने