अम्बेडकरनगर जिले क्षेत्र में इन दिनों ऐसा पशु चोर गिरोह सक्रिय है जो सिर्फ बकरे और बकरियों की चोरियां करता है। ग्राम पुन्थर में इस गिरोह ने दो से अधिक बकरे-बकरियों को चुरा लिया। इनके मालिक ने पुलिस थाने में शिकायती पत्र दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ग्रामीणों ने चोरी की घटना का खुलासा कर गिरोह का राजफाश करने की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली टाण्डा अन्तर्गत ग्राम पुन्थर निवासी मुकेश पुत्र शैलेंद्र कुमार ने थाना कोतवाली टांडा में शिकायती पत्र के माध्यम से बताया कि दिनांक 03.04.2021 को रात्रि लगभग 2ः00 बजे पीड़ित के पिता अपने कमरे में सो रहे थे तथा बगल में ही दो बकरियां बंधी थी। तभी चार व्यक्ति हाथों में बांका चाकू तथा डंडा लेकर कमरे में घुसे तथा रस्सी को चाकू से काट कर बकरियों को लेकर भागने लगे शोर-शराबे से जब पिता की आंख खुली तब उन्होंने उन को रोकना चाहा तब उक्त लोगों ने बांका चाकू दिखाकर जान से मार देने की धमकी देने लगे तथा बकरियों को चोरी कर भागने लगे हल्ला गुहार पर तमाम लोगों के इकटठा होने पर अज्ञात लोगों ने अपनी पिक अप वाहन जो कि हाईवे अंडरपास के पास पहले से खड़ी थी, उसमें दोनों बकरियों को लाद लिया। उक्त पिकअप वाहन में भी तीन चार लोग बैठे थे वे लोग भी गोली मार देने की धमकी दे रहे थे। सभी लोग मय बकरियों के साथ बसखारी की तरफ भाग निकले घटना की सूचना उसी समय 112 नंबर पर दी गई थी। मौके पर 112 नंबर पुलिस आई थी उक्त बकरियों की कीमत लगभग 14 से 15000 है। पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करने की माॅग किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know