जनपद में गेहॅू खरीद कार्य का हुआ शुभारम्भ
बहराइच 01 अप्रैल। रबी विपणन वर्ष 2020-21 में मूल्य समर्थन योजना अन्तर्गत कृषि उत्पादन मण्डी समिति सलारपुर में संचालित क्रय ऐजेन्सी खाद्य विभाग के गेहूॅ क्रय केन्द्र पर ग्राम कमोलिया के कृषक मंशा राम पुत्र सूर्य लाल के गेहूॅ उपज की तौल से गेहूॅ क्रय कार्य का शुभारम्भ हुआ। देवीपाटन मण्डल के लिए नामित नोडल अधिकारी सामान्य प्रबन्धक पी.सी.यू. मुकेश दीक्षित ने क्रय केन्द्र पर पधारे कृषक मंशा राम का माल्यार्पण कर स्वागत किया तदोपरान्त विधिवत पूजा अर्चना के साथ गेहूॅ क्रय कार्य का शुभारम्भ हुआ। गेहूॅ क्रय केन्द्र पर आये कृषक मंशा राम से 50 कुण्टल गेहूॅ की खरीद की गयी।
इस अवसर पर मौजूद जिला खाद्य विपणन अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2020-21 में मूल्य समर्थन योजना अन्तर्गत विभिन्न क्रय एजेन्सियों के 153 गेहूॅ क्रय केन्द्रों माध्यम से गेहूॅ की खरीद की जायेगी। श्री सिंह ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2020-21 में मूल्य समर्थन योजना के तहत गेहूॅ की खरीद हेतु रू. 1975=00 प्रति कुण्टल दर निर्धारित की गयी है।
तहसील सदर से चंद्रशेखर अवस्थी की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know