डीएम एसपी ने शहीद भगत सिंह चौराहे पर की चेकिंग, बांटे मास्क
उरई।जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने पुलिस अधीक्षक के साथ कोविड-19 के दृष्टिगत आमजनमानस द्वारा कितना अनुपालन किया जा रहा है इस संबंध में उन्होने शहीद भगत सिंह चैराहे का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने जो व्यक्ति मास्क नही लगाये थे उन्हे अधिक से अधिक लोगो को बुलाकर अपने हाथों द्वारा मास्क देकर के कोविड-19 के सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी। उन्होने कहा कि अपने जीवन की सुरक्षा हेतु बिना मास्क लगाये घर से बाहर न निकले। उन्होने यह भी कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोग अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर वैक्सीनेशन अवश्य करवाये। उन्होने कहा कि बिना मास्क लगाये हुये यदि कोई घर से बाहर निकलता है तो उसका चालान काटा जायेगा।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा0 यशवीर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह तथा सम्भ्रान्त व्यक्ति/स्वयं सेवी संस्था के लोग मौजूद रहे।
जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know