कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखकर वाराणसी के विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. इसके साथ ही मंदिर में मंगला आरती की बुकिंग भी तत्काल बंद कर दी गई है. इस धार्मिक स्थल में अब केवल झांकी दर्शन की ही अनुमति होगी. इसके लिए सुबह छह बजे से रात नौ बजे तक ही सभी भक्त झांकी का दर्शन कर पाएंगे. इसके अलावा मंगला आरती में शामिल होने पर भी पाबंदी लगा दी गई है. साथ ही मंदिर में प्रवेश करने के लिए कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने को कहा गया है.
इस संबंध में विश्वनाथ मंदिर के सीईओ ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस निर्णय के साथ कई अन्य निर्णय भी लिए गए है. उन्होंने बताया कि मंदिर में प्रवेश करने के लिए सभी को मास्क लगाना अनिवार्य होगा. बिना मास्क लगाए किसी भी व्यक्ति को मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. इसके साथ ही सभी को आपस में सार्वजनिक दूरी भी बनाए रखना आवश्यक होगा.
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know