अंबेडकरनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मी जिले में तेज हो गई है। नामांकन की तारीख निकट आने के साथ ही विभिन्न पदों के दावेदारों ने नामांकन की तैयारियां को भी अंतिम स्वरूप देना शुरू कर दिया है। इसके चलते ही अदेय व चरित्र प्रमाणपत्र बनवाने के साथ ही बैंकों में जमानत राशि का ट्रेजरी चालान बनवाने के काम ने भी रफ्तार पकड़ ली है। बुधवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों क्षेत्रों में संचालित बैंकों में ट्रेजरी चालान जमा करने को लेकर भीड़ भाड़ जुटी रही,पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों पर जीत हासिल करने की दावेदारी पेश कर रहे प्रत्याशियों ने नामांकन से पहले ही चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है। 29 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए जिले में डीडीसी, बीडीसी प्रधान व वीडीसी पदों के लिए 17 व 18 अप्रैल को नामांकन होना है। नामांकन पत्र को लेकर दावेदारों व उनके प्रतिनिधियों द्वारा पुलिस लाइन स्थित कार्यालय से जहां चरित्र प्रमाणपत्र, तो वहीं जिला पंचायत अधिकारी कार्यालय से अदेय प्रमाणपत्र हासिल करने की कवायद में जुटे हैं। बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित एसबीआई शाखा में सुबह से ही दावेदारों व उनके प्रतिनिधियों का ट्रेजरी चालान जमा करने के लिए पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया, जो अपराह्न तक जारी रहा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने