औरैया // कोरोना से जंग जारी है। यहां पर जागरूक रहकर ही लड़ाई जीती जा सकती है। यह जागरूकता मंगलवार को जिला संयुक्त चिकित्सालय सहित जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर नजर दिखी जिला चिकित्सालय से लेकर प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड टीकाकरण को लेकर लोग जागरूक दिखे। सीएचसी अछल्दा पर कोविड के तहत 45 वर्ष से ऊपर के नागरिकों का टीकाकरण किया गया। मंगलवार को 58 नागरिकों को टीकाकरण किया गया है सीएचसी के अधीक्षक डॉ. सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि ग्रामीण अंचलों के नागरिकों से कोविड वैक्सीन लगवाने की अपील लगातार की जा रही है केंद्र पर वैक्सीन के टीका स्टाफ नर्स दीन दयाल, फार्मासिस्ट मुकेश आदि लगाते हुए लोगों को जागरूक करते कहते हैं कि आसपास के लोग भी टीका लगवाने की बोल देना 'दद्दा' सुबह नौ से शाम पांच बजे तक टीका लगाया जाता है। सोमवार को 98 नागरिकों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई थीं बच्ची से अश्लील हरकत करने वाले युवक को छह साल की सजा पल्स पोलियो की तरह कोविड को लेकर घर घर सर्वे कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सजग है। यहां पर किसी भी प्रकार की कोताही न हो, इसके लिए अलग-अलग टीमों को अलर्ट कर दिया गया है। खासकर उन स्थानों पर जहां कोविड के केस अधिक है। टीम इन स्थानों पर पल्स पोलियो की तरह घर-घर जाकर जहां लोगों को कोरोना के खतरे से सजग कर रही वहीं टीकाकरण के लिए उन्हें प्रेरित भी कर रही। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि कोविड के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार की गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जा रहा है। यहां पर लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक रहने व दूसरों को भी सजग करने की अपील की जा रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने