उतरौला (बलरामपुर) विद्युत बिल के सरचार्ज समाधान योजना की अंतिम तिथि 15अप्रेल 2021तक की गई है। उपभोक्ता इस योजना के तहत पंजीकरण कराकर विद्युत बिल के सरचार्ज से बचें।
  ‌‌उक्त जानकारी एसडीओ विद्युत उतरौला प्रशान्त शेखर श्रीवास्तव ने देते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत घरेलू (शहरी ग्रामीण) तथा नलकूप विद्युत उपभोक्ताओं के बिलों पर लगने वाले ब्याज में शत प्रतिशत छूट प्रदान की जा रही है उपभोक्ता योजना के तहत पंजीकरण कराकर योजना का अवश्य लाभ उठायें, और होने वाली किसी भी वैधानिक कार्रवाई से बचें। उन्होंने बताया कि पिछले माह में 12करोड़ रुपए जमा किए जा चुके हैं। और अब तक 20हजार पंजीकरण हुए थे जिनमें 18हजार फाइनल कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि गेहूं की कटाई मड़ाई,कोरोना महामारी से अन्य शहरों से पैसे की आवक में कमी तथा बैंक से प्रर्याप्त पैसे न मिल पाना उपभोक्ताओं के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो गई है जिसके चलते शत प्रतिशत बिजली बिल जमा होने में बाधक बनी हुई है।
असगर अली 
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने