कोरोना संक्रण के कारण रेल पार्सल से मुंबई भेजे जाने वाले माल की बुकिंग बंद हो गई है। तीन दिनों से कोई बुकिंग नहीं हुई है। महज 30 से 40 फीसदी बुकिंग रह गई है। पूर्व में रोजाना चार टन तक साड़ियां बुक होती थीं। अब उनकी संख्या काफी कम हो गई है। मुंबई से आने वाले माल में भी कमी हुई है।
कैंट स्टेशन के पार्सल विभाग के मुताबिक रोजाना चार टन साड़ियों का गट्ठर कामायनी, महानगरी और दादर सुपरफास्ट से मुंबई भेजा जाता रहा है। इधर 10 दिन से गिरावट शुरू हुई। अब बुकिंग ही बंद हो गई है। चौक, गोदौलिया, लोहता आदि के साड़ी कारोबारी नहीं आ रहे हैं। लीज के साथ ही पार्सल बुकिंग भी बंद हो गई है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know