पर्यटन मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने अपने विधानसभा क्षेत्र के वार्ड अध्यक्ष व वार्ड सचिवों से वर्चुअल संवाद के जरिए कोरोना संक्रमण की स्थिति जानी। उन्होंने आश्वस्त किया कि व्यवस्थाएं धीरे-धीरे सामान्य हो रही हैं। किसी भी प्रकार की अफवाहों से दूर रहें।
मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री से लगातार संपर्क कर काशी की स्थिति से अवगत कराते हुए, त्वरित समाधान निकालने का प्रयास जारी है। कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए जल्द ही एक मेडिसिन किट उपलब्ध होगी, जिसमें उनके उपचार की आवश्यक दवाएं रहेंगी। जनपद में ऑक्सीजन की आपूर्ति भी पहले से दुगनी की जा रही है। संदिग्ध मरीजों के तत्काल उपचार के लिए कबीरचौरा अस्पताल में 100 बेड की क्षमता का होल्डिंग एरिया बनाया गया है। जल्द ही 100 बेड क्षमता का एक और होल्डिंग एरिया उपलब्ध होगा।रेमडेसिविर इंजेक्शन के बारे में बताया कि करीब 1500 इंजेक्शन आ चुकी है तथा काफी मात्रा में इंजेक्शन व जरूरी दवाएं आ रही हैं। उन्होंने वार्ड अध्यक्ष व सचिवों से अपने-अपने वार्डों में कोरोना संक्रमित से फोन से बातचीत कर उनका उत्साहवर्धन करने पर जोर दिया। बैठक में महानगर उपाध्यक्ष डॉ. आलोक श्रीवास्तव, महानगर मंत्री हरि केशरी, मंडल अध्यक्ष नलिन नयन मिश्र, संदीप चौरसिया व गोपालजी गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know