NCR News:कोरोना की वजह से एक बार फिर दिल्ली में पिछले साल की तरह हालात बन गए। शनिवार को वीकेंड कर्फ्यू के पहले दिन लोग घरों में कैद रहे और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। केवल वही लोग सड़कों पर नजर आए, जिन्हें बाहर निकलने की छूट मिली हुई थी या फिर कोई इमरजेंसी थी। पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आई। जो लोग सड़क पर निकल रहे थे उनसे लगातार पूछताछ की जाती रही। जो लोग घर से बाहर निकलने को लेकर कोई संतोष जनक जवाब नहीं दे सके उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की गई। दिल्ली पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने खुद सड़क पर उतरकर वीकेंड कर्फयू बंदोबस्त का पूरा जायजा लिया।राजधानी में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले की चेन तोड़ने के मकसद से ही सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू का फैसला लिया था। शुक्रवार रात दस बजे से ही यह लागू हो गया, जिसका असर बाजार, सड़क और गली मोहल्लों में देखने को मिला। रोज की तरह सुबह केवल वही लोग घर से बाहर निकले जिन्हें दुध और नाश्ता लेना था। इसके बाद लोग अपने अपने घरों में कैद हो गए। साउथ दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन इलाका हो गया फिर डिफेंस काॅलोनी, हर तरफ सड़क पर इक्का दुक्का लोग ही नजर आए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने