अयोध्या... 

आबकारी विभाग के महकमें में बढ़ी मुश्किलें..... 


जिले के जहरीला शराब के कांड में आबकारी आयुक्त ने आबकारी निरीक्षक  नीरज सिंह और सिपाही विक्रमादित्य को  तत्काल निलंबित कर दिया है | निलंबित आबकारी निरीक्षक और सिपाही की मुश्किलें अब बढ़ती ही नजर आ रही है | जहरीले शराब कांड के पूरे  प्रकरण के सामने आने के बाद तत्काल निलंबित के बाद इनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दिया गया है | उच्चाधिकारियों का कहना है कि इस पूरे संवेदनशील प्रकरण में गहराई से जांच की जा रहीं हैं जहरीली शराब का  क्षेत्र में पहुँचना कहीं न कहीं आबकारी सर्किल निरीक्षक और बीट आरक्षी की लापरवाही को दर्शाता है | जिले के अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में एसटीएफ ने पिछले वर्ष  अवैध शराब की फैक्ट्री पकड़ी गई थी उस क्षेत्र की भी जिम्मेदारी आबकारी निरीक्षक नीरज सिंह की थी | अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में बार -- बार जहरीली शराब कांड के मामले आने के बाद भी पहले के अधिकारियों ने इस प्रकरण पर न कोई जांच की और न ही किसी की जवाबदेही ही तय की | गोशाईगंज थाना के  त्रिलोकपुर  गाँव के कांड सामने आया | इस जहरीली शराब प्रकरण के मामले में एसएसपी शैलेश पांडेय जी ने गोशाईगंज थाना प्रभारी सहित चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर चुके हैं और इन पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी विभागीय जांच चल रही है | इस माह के शुरुआत में गौशाईगंज थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर व बेंरा गाँव में दो- दो लोगों की मौत  जहरीली शराब पीने के वजह से हुई वही दस लोग बीमारी भी हुए जिला आबकारी अधिकारी अतुल द्विवेदी ने उस क्षेत्र के दो लोगों को निलंबित कर मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है |--------*अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर, संतोष कुमार श्रीवास्तव*

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने