बिधूना // एकमुश्त समाधान योजना के तहत बकाया वसूलने गए जेई व लाइनमैन को नलकूप संचालक ने दौड़ा लिया। उन्हें जान से मारने की धमकी दी जेई ने बिधूना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच की बात कही है विद्युत विभाग राजस्व वसूली के लिए एकमुश्त समाधान योजना में पंजीकरण करा रहा है पंजीयन की तिथि बढ़ने के बाद नलकूप के बड़े बकायेदारों से बिजली के बकाया बिल की वसूली करने के विभाग ने निर्देश दिए हैं शनिवार को अवर अभियंता अछल्दा प्रदीप कुमार रवि, लाइनमैन रामजीत, शिवकुमार के साथ वसूली के लिए पुरवाबर पहुंचे टीम गांव के कन्छेद सिंह के नलकूप पर पहुंची और बकाया 87250 रुपये जमा करने की बात कही आरोप है कि नलकूप संचालक और उसका पुत्र तोताराम गालीगलौज कर मारपीट पर उतारू हो गया टीम के लोग कुछ समझ पाते तभी जान से मारने की धमकी देकर उन्हें दौड़ा लिया अवर अभियंता ने बिधूना कोतवाली को घटना की जानकारी दी है प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश सिंह चौहान ने बताया कि टीम जाँच के लिए गांव भेजी गई है तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने