NCR News:अंधविश्वास और गुस्सा की वजह से पश्चिम दिल्ली के इंद्रपुरी में एक बिल्डर ने अपने हंसते खेलते परिवार के तीन सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया। इस वारदात को इंद्रपुरी के होमयोपेथी मेडिसिन के कारोबार करने वाले देवेंद्र मोहन शर्मा के दामाद वरुण ने अंजाम दिया। देवेंद्र बताते हैं कि 15 फरवरी को उनके घर में मौत का सिलसिला शुरू हुआ जब उनकी छोटी बेटी प्रियंका शर्मा की बीएल कपूर अस्पताल में एक अनजान बीमारी की वजह से मौत हो गई। उसे कमजोरी और बदन दर्द की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। धीरे धीरे शरीर और मस्तिष्क ने काम करना बंद कर दिया। करीब पंद्रह दिन चले इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। अंत तक डॉक्टर रोग के बारे में समझ नहीं पाए। बेटी की मौत के बाद देवेंद्र शर्मा की पत्नी अनिता शर्मा भी रहस्यमय बीमारी की शिकार हो गई। 21 मार्च को अनिता शर्मा की मौत हो गई।अनीता शर्मा में भी वैसे ही लक्षण थे जैसे प्रियंका में। उधर देवेंद्र की बड़ी बेटी दिव्या व देवेंद्र में भी उसी तरह के लक्षण शुरू हो गए। उनके यहां काम करने वाली घरेलू सहायिका के भी बाल झड़ने लगे। प्रियंका की मौत के बाद जब अनिता की तबियत खराब हुई तो देवेंद्र ने उसे गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पहली बार जांच के दौरान उनके खून व पेशाब में थैलियम जहर के अंश पाए गए। यही जांच रिपोर्ट दिव्या और देवेंद्र की भी आई। तब इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know