मथुरा ||आज ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के द्वारा.माधुरी भारद्धाज की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन लाईफ केयर ब्लड बैंक मथुरा में किया गया  ! सर्वप्रथम शीला शर्मा मेमोरियल कैंसर हास्पीटल की निदेशक डाॅ.भावना शर्मा व राष्ट्रपति पुरूस्कार से सम्मानित प्रतिभा शर्मा व बृज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित एंव भागवत ट्रस्ट के अध्यक्ष पं.लक्ष्मीकान्त शास्त्री एंव बृजेश शर्मा के द्धारा सयुक्तं रूप से फीता काटकर शिविर का आयोजन किया गया ! डा भावना शर्मा ने बताया कि रक्तदान करना अच्छी बात है ,और प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए , एडवोकेट प्रतिभा शर्मा ने कहा कि माधुरी भारद्धाज एक बहुत ही सामाजिक महिला थी और उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर यह रक्तदान शिविर का आयोजन एक नेक कार्य है !  महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती श्वेता शर्मा ने बताया कि जो व्यक्ति रक्तदान करते है वह तीन से चार जिन्दगी को बचाने का कार्य कर रहे है ,जो कि सराहनीय कार्य है ! उत्तर प्रदेश विनोद दीक्षित ने कहा कि हमारी संस्था बृज यातायात पिछले कोरोना काल से ही रक्तदान शिविर का आयोजन कर रक्त की कमी को पूरा करने का प्रयास कर रहे है इसबार स्वर्गीय माधुरी शर्मा की प्रथम पुण्यतिथि पर इस कोरोना काल मे भी हम प्रयासरत है कि किसी प्रकार की कोई कमी न होने पाए ,शिविर संयोजक पं.लक्ष्मीकान्त शास्त्री ने बताया कि यह रकतदान शिविर आयोजित करने का मुख्य उददेश्य नयी युवा शक्ति को जोड़ना है , उन्होने बताया कि उनकी धर्मपत्नी माधुरी भारद्धाज को पिछले साल ब्लड कैसंर से मृत्यु हो गयी थी ,उनको 60 से 70 बार ब्लड की आवश्यकता पडीं तो अनजान लोगो ने उनको ब्लड उपलब्ध कराया और कई समाजिक संस्थाओ ने भी उनकी मदद की तो उन्होने भी ऐसे व्यक्तियों से प्रेरणा ली और रक्तदान शिविर लगाया ! उन्होने कहा कि रक्तदान करने की जिद करो और किसी दिलको धड़कने का मौका दो सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महासचिव अखिलेश गौड़ ने कहा कि रक्तदान करना अनमोल है जो कि हर किसी के भाग्य में नही होता , किसी के जीवन में खुशी दे या न दे पर रक्तदान करके किसी का जीवन तो बचाया ही जा सकता हैं l रक्तदान करने वालो में युवा रक्तवीर बहुत ही आगे रहे ,जिनमें चंचल शर्मा , मुस्कान , संगीता सारस्वत , गौरव शर्मा , कपिल चौधरी , रविन्द्र कुमार , अंकित बंसल , विष्णु , जिन्होने पहली बार रक्तदान किया और सभी को बताया कि रक्तदान करना बहुत ही अच्छी बात है और यह करना चाहिए ! कोरोना महामारी को देखते हुए ब्लड बैंक को सेनेटाइज कराया गया और प्रत्येक रक्त डोनेशन के बाद सीट को सेनेटाइज किया गया ! लाईफ केयर चैरिटबिल ब्लड बैक के डायरेक्टर बृजेश शर्मा ने बताया कि रक्तवीरो के रक्तदान करने से ही गरीब व जरूरतमन्द लोगो की हम सेवा कर पा रहे है , समाजिक सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए गलब्स पहनकर सेनेटाइज करके ही रक्तदान कराया जा रहा है ! शिविर में सामाजिक संस्थाऐ जैसे , बृज यातायात एंव पर्यावरण जनजागरूकता समिति जन जागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश ,सर्व ब्राह्मण महासभा  मानव कल्याण मिशन चैरिटेबिल ट्रस्ट मथुरा , रूरल इण्डियन डेवलपमेन्ट फाउण्डेशन , श्री झूलेलाल थैलीसीमिया सोसाइटी , रक्तवीर फाउण्डेशन का बहुत ही सराहनीय योगदान रहा ! प्रत्येक रक्तदाता को प्रशस्ति पत्र्र के साथ उसकी सुरक्षा के लिए दिया गया हेलमेट l                                                                                       

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने