अयोध्या...
मतगणना में कोविड़ प्रोटोकॉल का पालन प्रशासन के लिए चुनौती ...
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में 15 अप्रैल को जिले में मतदान हुआ था | पंचायत चुनाव के मतगणना का काम 2 मई को होगा | मतगणना स्थल पर कोविड़ प्रोटोकॉल का पालन कराना प्रशासन के लिए एक चुनौती है | मतगणना के स्थल पर भारी संख्या में लोग एकत्रित होते रहते हैं यानि भीड़ रहती है | ऐसे में भीड़ को नियंत्रण कर कोविड़ प्रोटोकॉल को बनाये रखना पुलिस प्रशासन के लिए एक चुनौती है | मतगणना के समय प्रत्याशी व उनके एजेंट ही अदंर रह सकेंगे | इसके अनुसार लगभग 20 से 25 लोग ही एक टेबल पर रहने का अनुमान है | मतगणना में ग्राम पंचायत सदस्य, प्रधान, बीडीसी व डीडीसी उम्मीदवारों की संख्या कम नहीं है | ऐसे में मतगणना स्थल पर भीड़ का होना संभव है | कोविड़ प्रोटोकॉल के अन्तर्गत एक स्थान पर पांच लोगों से ज्यादा लोग खड़े नहीं हो सकतें है | ऐसे में कोविड़ प्रोटोकॉल का मतगणना स्थल पर पालन करना पुलिस प्रशासन के मुमकिन नहीं है |------+++संतोष कुमार श्रीवास्तव, अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर++
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know