नगर निगम में सहायक नगर आयुक्त पद पर तैनात आशीष ओझा (38) की शुक्रवार की शाम सड़क हादसे में मौत हो गई। वह प्रयागराज जिले के चित्रकूट भौरी के रहने वाले थे। वाराणसी से वह साला व परिवार के साथ झूंसी के शांति निकेतन स्थित ससुराल जा रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग पर भदोही जिले के वहिदा मोड़ के पास सेल्फी लेते वक्त तेज रफ्तार टूरिस्ट टैक्सी ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में साला भी गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि पत्नी व बच्ची बाल-बाल बच गई हैं।
आशीष ओझा वर्तमान में नगर निगम में कोतवाली के जोनल अधिकारी का काम देख रहे थे। शुक्रवार की दोपहर वह साले अभिषेक, लेक्चरर पत्नी अनामिका व पुत्री के साथ कार में ससुराल जा रहे थे। वहिदा मोड़ के पास वह परिवार के साथ सेल्फी ले रहे थे। इस दरम्यान पीछे से आ रही तेज रफ्तार टूरिस्ट टैक्सी ने टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चपेट में आकर सहायक नगर आयुक्त व अभिषेक दोनों सैकड़ों फीट दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र गोपीगंज लाया गया, यहां चिकित्सकों ने सहायक नगर आयुक्त को मृत घोषित कर दिया। वहीं, अभिषेक का इलाज चल रहा है। मृतक की पत्नी रोते-रोते अचेत हो जा रही थी। घटना की जानकारी के बाद अपर नगर आयुक्त व निगम के कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know