*भाजपा मण्डल अध्यक्ष जान जोखिम में डालकर कर रहे लोगो की मदद* ।
गंधवानी-अपने लिये जिए तो क्या जिये ओरो के लिए जीना ही असली जिवन है इसी बात को चरितार्थ करते हुवे गंधवानी के भाजपा मण्डल अध्यक्ष मोहनलाल आर्य कोरोना काल में पीड़ितों की मदद करते देखे जा सकते है दृढ़ संकल्प शक्ति के साथ संक्रमित परिवारों को हिम्मत बाँधते हुवे उन्हें हरसम्भव मदद करने का कार्य कर रहे है अस्पतालों में एडमिड से लेकर डॉक्टरों की सलाह से जिले भर में कहा बेड खाली है वहाँ मरीजो को भेजना,गंधवानी हॉस्पिटल में किस चीज की जरूरत है तुरन्त हॉस्पिटल प्रबंधन को उपलब्ध करवाना,मरीजो एवं उनके साथ आये परिजनों के लिये पानी की व्यवस्था से लेकर उठने बैठने के लिए अस्पताल के बाहर टेंट की व्यवस्था,इमरजेंसी पेसेंट के लिये लगातार डॉक्टरों के सम्पर्क में रहकर उचित ईलाज करवाने तक का कार्य देख रहे है जब भी मध्यप्रदेश शासन के माननीय मंत्री श्री राज्यवर्धनसिंह दत्तिगाव या माननीय मंत्री प्रेमसिंह जी पटेल से बात करनी होती है उनसे मिलकर पीड़ितों की मदद कर रहे है या तत्काल उनसे फोन पर बातचीत कर पीड़ितों की मदद की जा रही है इन सेवा कार्यो के लिये दिन में पाँच से छह बार हॉस्पिटल जाकर देखना की किसी पीड़ित को मदद की क्या आवश्यकता है साथ ही अभी दो दिन पहले एक कोरोना पीड़ित व्यक्ति की मौत हो जाने से परिजन परेसान थे जिन्हें अंतिम संस्कार के लिए मदद की आवश्यकता थी हॉस्पिटल में शव वाहन नही होने से दिक्कतें आ रही थी तो मण्डल अध्यक्ष ने मदद करते हुवे वाहन व्यवस्था करवाते हुवे शव को श्मशान घाट पहुँचाया गया,मोहनलाल आर्य के अनुसार इन कार्यो की प्रेरणा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्गों से मिली है हमे बताया गया है राजनीती में रहकर सेवा कार्य कैसे किये जाते है वही पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी के जिवन से प्रेरणा लेकर उनके सपने गरीबो ,असहाय व्यक्तियों एवं पीड़ितों की मदद करने का जो संकल्प है उसे ही आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है देशभर में भाजपा के ऐसे असंख्य कार्यकर्ता कोरोना के संकटकाल में आमजन की सेवा कर रहे है वही मण्डल अध्यक्ष के साथ मिलकर इस प्रकार के अनेको सेवा कार्य ग्रामीण क्षेत्रो में भी किये जा रहे है साथ ही शासन प्रसाशन के साथ मिलकर समस्याओ को दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने