साहित्यकार सत्यव्रत सिंह के कविता- संग्रह ' निबंध नवनीत ' का हुआ विमोचन
बहराइच। नालंदा प्रकाशन, दिल्ली द्वारा प्रकाशित जनपद के साहित्यकार स्वर्गीय सत्यव्रत सिंह के निबंध- संग्रह निबंध नवनीत का विमोचन किसान पी.जी. कॉलेज, बहराइच के प्रशासनिक भवन में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव मेजर डॉ.एस.पी. सिंह थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनकवि डॉ. अवध नरेश सिंह अवधेश ने की। कार्यक्रम के आयोजक डॉ. सत्यभूषण सिंह ने बताया कि यह सत्यव्रत सिंह की तेरहवीं पुस्तक है अभी उनकी इक्कीस पुस्तकें अप्रकाशित हैं। उनकी आत्मकथा दो पीढ़ियां,सौ सीढ़ियां शीघ्र ही प्रकाशित होने जा रही है। इस अवसर पर कवि गोष्ठी भी आयोजित की गई। इस आयोजन में राष्ट्रीय सहारा के पत्रकार सतीश श्रीवास्तव,हिंदुस्तान हिंदी दैनिक के ब्यूरो चीफ प्रमोद शुक्ल,भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह,जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह चौहान, जनमोर्चा के हेमंत मिश्र, वरिष्ठ पत्रकार अजय त्रिपाठी एसोशिएट प्रोफेसर डॉ. विवेक दीक्षित, डॉ. मोहम्मद उस्मान, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष पंकज सिंह, विशाल सेवा संस्थान के प्रदेश सचिव विशाल कश्यप, वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शक्तिदेव मिश्र, चीफ प्रॉक्टर किशुन वीर,डॉ. आनंद श्रीवास्तव,डा.सतीश सिंह, डॉ. शैलेश कुमार, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव, डॉ. शिवकुमार मिश्र, अमित सिंह राठौर, राजवंत सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
तहसील सदर से चंद्रशेखर अवस्थी की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know