मथुरा || मथुरा जनपद में ऑक्सीजन ना मिलने से आए दिन होने वाली मृत्यु दरों पर चिंता व्यक्त करते हुए ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति के प्रदेश मुख्य संरक्षक व मथुरा की बल्देव सभा क्षेत्र से विधायक पूरन प्रकाश ने अपनी निधि से एक करोड़ रुपए ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण के लिए दिए जाने की घोषणा की l ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने बताया कोरोना काल की इस इस संकट घड़ी में मथुरा जनपद में ऑक्सीजन ना मिलने के कारण आए दिन लोग अपनी जान से हाथ धो रहे हैं ऐसे में कहीं से भी उनको ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है इसी का संज्ञान लेते हुए संरक्षक वा विधायक पूरन प्रकाश ने मथुरा के मुख्य जिला विकास अधिकारी ( CDO) को तत्काल प्रभाव से पत्र लिखकर एक करोड़ रुपए की धनराशि अपनी निधि से देते हुए अपनी विधानसभा के कस्बे बल्देव,राया, फरह आदि में से कहीं भी ऑक्सीजन प्लांट तत्काल प्रभाव से लगाया जाए उन्होंने सीडीओ से कहा अगर प्लांट लगाने में धन राशि की और भी अधिक जरूरत पड़ेगी तो और भी देंगे l जहां जनप्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारी से बच रहे हैं वहां पर विधायक पूरन प्रकाश के इस सराहनीय कदम के लिए चारों ओर हो रही है प्रशंसा l प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने बताया कि हमारे मुख्य संरक्षक विधायक पूरन प्रकाश का यह सराहनीय कदम है और इसी तरह हमारी समिति लगातार लोगों की सेवा कर रही है क्योंकि जिंदगी अनमोल है इसे बचाना हम सबकी जिम्मेदारी इसी के अंतर्गत ऑक्सीजन प्लांट लगाने की पहल की गई है हमारा उद्देश्य जिंदगी अनमोल है इसे मिलकर हम लोग अपने प्रयासों से बचाने का काम लगातार आगे भी करते रहेंगे l
मथुरा: देश में विधायक पूरन प्रकाश से सीख ले स्थानीय सांसद एवं अन्य विधायक
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know