रोको टोको अभियान, दिवार लेखन, एवं टीकाकरण केन्द्र पर कोरोना वालेंटियर द्वारा विशेष सहयोग
धार/म0प्र0 जन अभियान परिषद जिला समन्वयक ने बताया कि जिले में रोको टोको अभियान, दीवार लेखन एवं टीकाकरण केंद्र पर कोरोना वॉलिंटियर द्वारा विशेष सहयोग दिया जा रहा है। जिसमें कोरोना संक्रमण के प्रभावी रोकथाम हेतु नियुक्त ’’ मैं कोरोना वालेंटियर’’ अंतर्गत वालेंटियर्स /स्वयं सेवको के अंतर्गत स्वयं सेवी संस्था, प्रस्फुटन समिति, सीएमसीएलडीपी छात्र/छात्राओं, ग्रामीण सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा मंगलवार को इस हेतु विभिन्न कार्य किये गये । जिसमें विकासखण्ड धरमपुरी में विभिन्न महिलाओं को इस महामारी से बचाव के लिए सुरक्षा एवं चिकित्सा की विस्तार से जानकारी दी गई । साथ ही विकासखण्ड गंधवानी की ग्राम पंचायत रेहडदा में कोविड वेक्सीन टीकाकरण केन्द्र पर आवश्यक सहयोग कर ग्राम से लोगो को टीकाकरण हेतु प्रेरित कर लाया गया । इसी प्रकार डही में समिति के सदस्यो के द्वारा बिना मास्क वाले लोगो को रोककर मास्क लगाने हेतु प्रेरित किया गया । विकासखण्ड कुक्षी के कापसी एवं जागडदी में बिना मास्क वालो को मास्क पहनने के लिए समझाईश दी गई । विकासखण्ड गंधवानी में कोरोना वालेन्टेयर स्वयं सेवकों द्वारा लोगों को जागरूक करते हुए रोको टोको अभियान के अन्तर्गत मास्क लगवाते हुए विकासखण्ड समन्वयक दयाराम मुवेल एवं स्वयं सेवी संस्था के व्यक्तियों ने प्रभावी कार्य किये । बाग की वालेंटीयर टीम द्वारा विभिन्न दुकानो पर दुकानदार एवं ग्राहको से दूरी बनाये रखने के लिए समझाईश दी गई । प्रस्फुटन समिति बोरदा विकासखण्ड तिरला के माध्यम से कोरोना के बचाव के लिए दीवार लेखन किया गया एवं मास्क लगाने के लिए ग्रामीणो को प्रेरित किया गया । निसरपुर मेें ’’मैं कोरोना वालेंटियर’’ की टीम ने वैक्सनी केन्द्र में ले जाने के लिए ग्रामीणो को प्रेरित कर टीकाकरण केन्द्र पर आवश्यक सहयेाग किया गया। इस प्रकार धार जिले में टीम आगे आकर कोरोना हेतु अपना योगदान दे रही है ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know