ज़ोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों का सम्पन्न हुआ प्रशिक्षण 

बहराइच 07 अप्रैल। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढं़ग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से के.डी.सी. सभागार में सेक्टर एवं ज़ोनल मजिस्ट्रेटों तथा एसडीएम व बीडीओ के प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) शम्भु कुमार ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए नियुक्त किये गये ज़ोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों को महत्वपूर्ण दायित्व सौपा गया है। 
जिलाधिकारी ने कहा कि लोकतन्त्र की सबसे अहम कड़ी निर्वाचन को स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिए किसी भी अधिकारी और कर्मचारी की कार्यशैली डाउटफुल नहीं होनी चाहिए। इलेक्शन टीम वर्क है इसलिए फ्री और फेअर इलेक्शन कराना सभी की जिम्मेदारी है। डी.एम. ने ज़ोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया कि अधिक से अधिक क्षेत्र का भ्रमण कर जोन व सेक्टर की वल्नरबिलिटी, संवेदनशिलता, मतदान केन्द्र आदि के अद्यतन स्थिति का जायज़ा लें। भ्रमण के दौरान मतदान केन्द्रों के दरवाजे, खिड़की, रैम्प, समुचित प्रकाश व्यस्था आदि का परीक्षण कर पायी गयी कमियों को सम्बन्धित अधिकारियांे के संज्ञान में लाते हुए उसे तत्काल दुरस्त कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का भी कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करायेगें। 
श्री कुमार ने निर्देश दिया कि भ्रमण के दौरान गांव में भी जायें और लोगों से सम्पर्क कर क्षेत्र की संवेदनशीलता आदि की भी जानकारी प्राप्त कर तद्नुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराये। सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि भ्रमण के दौरान अपने जोन व सेक्टर के रूट चार्ट का भी परीक्षण कर लें ताकि पोलिंग पार्टियांे के आवागमन में किसी प्रकार की समस्या न आने पाये। जोनल सेक्टर मजिस्टेªटों को यह भी निर्देश दिया गया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये गये दिशा निर्देशों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर निर्विघ्न चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। समस्त उप जिलाधिकारियों, ज़ोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया गया कि सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रभावी आदर्श आचार संहिता का पूरी कड़ाई के साथ अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय। 
प्रशिक्षण कार्यक्रम को मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, उप जिला निर्वाचन अधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. अनिल कुमार सिंह, जिला प्रशिक्षण अधिकारी डाॅ. सी.के. वर्मा सहित अन्य लोगों द्वारा भी सम्बोधित कर आवश्यक जानकारी प्रदान की गयी। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी उमाकान्त पाण्डेय, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) देवन्द्र कुमार, प्रधानाचार्य आईटीआई प्रदीप अग्निहोत्री सहित अन्य अधिकारी, निर्वाचन व सहायक निर्वाचन अधिकारी तथा नामित जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद रहे। 
ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः

तहसील सदर से चंद्रशेखर अवस्थी की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने