वाराणसी। पंचायत चुनाव की तैयारी के लिए बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलराज शर्मा ने प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। कैंप कार्यालय पर बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान किसी जानकारी के अभाव में चुनाव प्रक्रिया प्रभावित नहीं होनी चाहिए। उन्होंने संवेदनशील, अति संवेदनशील गांवों की सूची गुरुवार तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
एडीएम प्रोटोकॉल को हरहुआ व सेवापुरी, एडीएम सिटी को काशी विद्यापीठ व अराजी लाइन, एडीएम सप्लाई को पिण्डरा व बड़ागांव तथा वीडीए सचिव को चोलापुर व चिरईगांव की जिम्मेदारी मिली। शस्त्र जमा कराने में जरूरी प्रगति न होने पर थानों को दो दिन में कार्यवाही पूरी करने के निर्देश दिए। संवेदनशील, अति संवेदनशील गांवों की संवेदनशीलता को कम से कम किया जा सके।अधिकारियों को दो अप्रैल से ग्राम पंचायतों में भ्रमण करने को कहा। मतदाता सूची को अधिक दाम में बेचने की शिकायत पर नाराजगी जताई। हर ब्लॉक पर व मतगणना स्थल के 200 मीटर के बाहर खाने पीने की दुकानों को खोलने के निर्देश दिये। बैठक में सीडीओ मधुसूदन हुल्गी समेत अन्य मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know