NCR News: वैक्सीन लगवाने के प्रति लोगों को प्रेरित करने के लिए भारत समेत कई देशाें में लुभावने ऑफर्स दिए जाने लगे हैं। दिल्ली नगर निगम वैक्सीन लगवाने पर टैक्स में 5% की अतिरिक्त छूट दे रहा है, जबकि रूस में फ्री आइसक्रीम, इजराइल में काेक केन, पिज्जा-पेस्ट्रीज ऑफर किए जा रहे हैं। अमेरिका में फ्री वीडियो गेम, किराने के सामान में भारी डिस्काउंट के साथ कई वस्तुएं फ्री दी जा रही हैं।जापान में कोरोना वैक्सीन के प्रभारी मंत्री तारो कोनो ने एक इंटरव्यू में कहा कि वैक्सीनेशन बढ़ाने के लिए यहां की फेमस डिश ‘ग्योझा’ (एक प्रकार का पकौड़ा) देने पर भी विचार कर सकते हैं। दुबई के तीन बड़े रेस्त्रां ने वैक्सीन का पहला डोज लगवाने पर 90% और दूसरा डोज लगवाने पर 80% छूट देने का ऑफर चलाया है। मैक्सिको में वैक्सीन सेंटर पर आए लोगों को उनकी मनपसंद बैंड धुन बजाकर खुश किया जा रहा है।अमेरिका में मैकडोनाल्ड्स, एटी एंड टी, इन्साकार्ट, ट्रेडर जोस, कोबानी जैसी कई कंपनियों ने कर्मचारियों को छुट्टी और कैश देने की घोषणा की है। इसके अलावा कर्मचारियों को वैक्सीन केंद्रों तक आने-जाने के लिए 30 डॉलर यानी करीब 2,200 रुपए भी देने की घोषणा की है। मिशिगन में वैक्सीन लगवाने वाले वयस्कों को प्री-रोल्ड मारिजुआना (गांजा) उपलब्ध कराया जा रहा है।इधर, गुजरात के मोरबी जिले में पहली लहर में स्वर्णकार समाज ने अपने समुदाय के लोगों के लिए अनूठी पहल की। समाज की 1331 महिलाओं काे वैक्सीन लगवाने पर साेने की नथ और पुरुषों को हैंड ब्लैंडर दिए गए। इसके लिए 10 लाख रुपए खर्च किए गए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know