उतरौला (बलरामपुर) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। इसकी जानकारी एसडीएम उतरौला नागेन्द्र नाथ यादव ने देते हुए बताया कि नामांकन के दिन विकास खण्ड श्रीदत्तगंज मुख्यालय पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नरेंद्र बहादुर यादव निरीक्षक पुलिस लाइन की देखरेख में पांच उपनिरीक्षक,दस मुख्य आरक्षी व तीन महिला आरक्षी को तैनात किया गया है।
इसी तरह विकास खण्ड उतरौला मुख्यालय पर मोहम्मद यासीन खां प्रभारी अपराध निरीक्षक कोतवाली उतरौला के देख-रेख में एक उपनिरीक्षक व तेरह आरक्षी को तैनात किया गया है। विकास खण्ड गैडास बुजुर्ग मुख्यालय पर पारस नाथ निरीक्षक अपराध शाखा पुलिस लाइन के देख-रेख में अटठारह आरक्षी को तैनात किया गया है।
विकास खण्ड रेहरा बाजार मुख्यालय पर अरुण कुमार निरीक्षक पुलिस लाइन के देख-रेख में चार उपनिरीक्षक,चार मुख्य आरक्षी,पांच आरक्षी व पांच महिला आरक्षी की तैनाती की गई है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know