शराब की दुकान के सेल्स मेन पर हमला
दो के खिलाफ दलित एक्ट के तहत मुकदमा,सीओ करेंगे जांच
कालपी (जालौन)
समीपवर्ती गांव स्थित शराब की दुकान के
सेल्समेन के साथ मारपीट तथा जाती सूचक शब्दो का प्र दो नामजद लोगों के खिलाफ दलित उत्पीड़न एक्ट के तहत अभियोग दर्ज़ कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
थाना कोटरा के ग्राम सेंधा हाल मुकाम जोल्हूपुर निवासी राजकुमार पुत्र शंकर ने आरोप लगाते हुये अवगत कराया है कि वादी ग्राम उसरगांव स्थित देशी शराब के ठेके मे सेल्समैन का काम करता है। ग्राम उसरगांव के निवासीगण दो आरोपियों ने ठेके की दुकान मे पहुंचकर वादी को गली गलोच तथा जान से मारने की धमकी देते हुये मारपीट करते हुये हमला कर दिया तथा जाती सूचक शब्दो का प्रयोग करके अपमानित किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ जुर्म धारा 323/506आई. पी. सी तथा एस. सी. एस. टी. अधिनियम के तहत मामला दर्ज़ कर लिया है। उक्त प्रकरण की विवेचना क्षेत्राधिकारी कालपी वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव द्वारा की जायेंगी।
जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know