अम्बेडकर नगर जिले के पुलिस सुरक्षा में शुरू हुआ पंचायत चुनाव का नामांकन ।बतादें कि विकास खंड जहांगीरगंज के परिसर मे पंचायत चुनाव के लिए ग्राम प्रधान पद,क्षेत्र पंचायत एवं सदस्य के लिए सुबह 8:00 बजे से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई, जिसके लिए भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है तथा ब्लाॅक मुख्यालय के गेट पर ही कोविड डेस्क बनाया गया है और लोगों को मास्क पहनकर ही अंदर जाने दिया जा रहा हैं ।प्रत्याशियों के साथ केवल एक प्रस्तावक को ही अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है।नामांकन के लिए कुल 20 काउंटर बनाए गए है किसी तरह की असुविधा ना हो जिसके लिए प्रभारी निरीक्षक राजेसुलतानपुर पीएन तिवारी जहांगीरगंज प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र सरोज द्वारा सबइंस्पेक्टर,कांस्टेबल व महिला कांस्टेबल के साथ तैनात कर दी गई है। भीड़ को अंदर जाने की अनुमति नहीं है केवल प्रत्याशी के साथ एक प्रस्तावक को ही अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है, वही नामांकन स्थल से लगभग 400 मीटर दूरी पर तेंदुआईकलां मुख्य मार्ग पर करोना संक्रमण को दरकिनार करते हुए भारी भीड़ इकट्ठा है ।नामांकन हाल में उपजिलाधिकारी धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव एवं आलापुर क्षेत्राधिकारी जगदीशलाल टम्टा व आलापुर आर ओ अमन यादव तथा आदि ब्लॉक कर्मचारी भी उपस्थित है। क्रमवार प्रत्याशियों के नामांकन लिए जा रहे हैं और अंतिम व्यक्ति के नामांकन पत्र प्राप्त करने तक यह प्रक्रिया अनवरत चलेगी। निर्वाचन आयोग ने सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक समय निर्धारित किया है लेकिन यदि 5:00 बजे के बाद भी कोई प्रत्याशी ब्लाॅक परिसर के अन्दर रहेगा तो उसका भी नामांकन लिया जाएगा ।नामांकन 17 से 18 अप्रैल तक चलेगा।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए बडी़ संख्या मे भीड़ उमड़ी
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know