*कोरोना संक्रमण महामारी की तरह अपने पैर पसार रहा है..सुनील कुमार डावर*
*कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने हेतु प्रशासन हुआ सख्त*
बाग :- कोरोना महामारी से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा बुधवार रात्रि से लगाया गया कोरोना कर्फ्यू के तीसरे दिन प्रशासनिक अमले द्वारा की गई चालानी कारवाई , समझाईश के साथ हुआ प्रशासन सख्त, पुलिस द्वारा कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन करने पर धारा 188 के तहत 3 कार्रवाई की गई | कुक्षी एसडीएम विवेककुमार के निर्देश पर बाग में कोरोना कर्फ्यू का पालन करवाने का मोर्चा संभाला तहसीलदार सुनील कुमार डावर ने नगर का भ्रमण के दौरान अनेक राह चलते को सख्त हिदायत साथ समझाइश दी एवं चालानी कार्रवाई भी मौके पर की गई , कोरोना कर्फ्यू के दौरान नगरवासी कर्फ्यू का पालन करें बेवजह अपने घर से ना निकले कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर नगरवासी को समझाइश दी गई, कोरोना कर्फ्यू का पालन करने मै थाना प्रभारी एमपी वर्मा, पी एच ई एस डी ओ उल्के, कस्बा पटवारी इंद्रजीत चौहान, शैलेंद्र मालवीय पंचायत दरोगा ओम शर्मा पत्रकार शहजाद भारती ,विशाल बाबा सहित अनेक राजस्व कर्मचारी दल ने बाग की सड़कों पर उतर कर लॉकडाउन के नियमों का पालन करवाते नजर आए,
तहसीलदार सुनील कुमार डावर ने की अपील
महामारी से निपटने के लिए आम जनता से पत्रकारों के माध्यम से अपील करते हुए कहा कि राजस्व विभाग , पुलिस प्रशासन , ग्राम पंचायत ,स्वस्थ विभाग अपनी पूरी मुस्तेदी से इस महामारी से निपटने में लगा है , किन्तु महामारी की भयावहता को देखते हुए नगर की जनता , सामाजिक संगठन , समाज संगठन , राजनेता , जनसेवक , तथा मीडिया का भी दायित्व बनता है कि इस महामारी से निपटने में अपना सम्पूर्ण सहयोग प्रदान करें ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know