मथुरा || सर्वोदयी ब्राह्मण विकास संस्थान द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह व युवा विप्र शिरोमणि सम्मान का कार्यक्रम किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री श्री कांत शर्मा जी व सोहनलाल शर्मा व पंकज शर्मा जी द्वारा भागवत प्रवक्ता गौरव अविरल शास्त्री जी को युवा विप्र शिरोमणि सम्मान देकर सम्मानित किया और 201 युवा व वृद्ध विप्रो का सम्मान भी किया गया जिसमें गौरव अविरल शास्त्री ने बताया संस्था के द्वारा वर्ष में दर्जनों कार्यक्रम ऐसे आयोजित किये जाते है जो और संस्थाएं नही करती है संस्था का उद्देश्य सभी विप्रो को सम्मान करना मथुरा जिले की पहली संस्था जो विप्रो व गरीब ब्राह्मण परिवार के बच्चों के लिए समय समय पर उनकी जरूरतों को पूरा करती है कार्यक्रम में उपस्थित पूज्य सन्त राजा बाबा नागेंद्र गौड़ अमित भारद्वाज संजय शर्मा पिपरोनिया आचार्य महेंद्र दत्त जी मोहन कुमार शर्मा वृंदावन डॉ सीमा मिश्रा जमुना शर्मा मुदिता शर्मा ने हर्ष व्यक्त किया मंच संचालन दीपक गोस्वामी जी ने किया
पं: गौरव अविरल शास्त्री को विप्र शिरोमणि सम्मान से कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा द्वारा किया गया सम्मानित
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know