**डाक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ*
अयोध्या।
राम नगरी में स्वास्थ्य महकमे भ्रष्टाचार संबंधित आज की बड़ी खबर। जनपद के जिला अस्पताल में मौजूद ऑक्सीजन प्लांट के नहीं हो पा रहा उपयोग। भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा जिला अस्पताल में बनाया गया ऑक्सीजन का मिनी प्लांट। वर्ष 2013-14 में लगाया गया था ऑक्सीजन मिनी प्लांट। स्वास्थ्य महकमे के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा ऑक्सीजन बनाने वाला मिनी प्लांट। बावजूद हॉस्पिटल में ऑक्सीजन प्लांट होने के तड़पकर दम तोड़ रहे हैं ऑक्सीजन के बगैर मरीज। ऑक्सीजन मिनी प्लांट को एनआरएचएम संस्था ने बनवाने की करी थी पहल। कई सालों से बिगड़े ऑक्सीजन प्लांट को बनवाने की नहीं की गई कोई भी पहल। यदि ऑक्सीजन प्लांट चल रहा होता तो नहीं जाती बेड पर पड़े मरीजों की जाने। मामले में जिला अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ सी बी एन त्रिपाठी ने कहा मौके पर मौजूद ऑक्सीजन प्लांट की पाइप लाइन दिखाई दे रही हैं लेकिन प्लांट मौके से नदारद है कार्रवाई की जाएगी जिस हिसाब से पाइप लाइन लगी हुई है ऐसे में तो बेड पर यदि प्लांट दुरुस्त होता तो 100 बेडों पर रोगी लाभान्वित जरूर होते।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know