*कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कोविड-19 टीके की खुराक लेने वाले लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि दिए जाने हेतु निकाला गया लकी ड्रा*
*कोविड-19 टीकाकरण को प्रोत्साहित किए जाने हेतु कोविड-19 टीके की खुराक लेने वाले लकी ड्रा विजेता हेल्थ वर्कर व फ्रंटलाइन वर्कर को मिलेगा दो हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि*
*कोरोना टीका लगवाने वाले लाभार्थियों को लकी ड्रा के माध्यम से दिया जाएगा इनाम - मुख्य चिकित्सा अधिकारी*
दिनांक -07-04-21
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर कोविड-19 टीकाकरण के प्रति लोगों को प्रेरित करने के लिए कोविड-19 टीके की खुराक लेने वालों को लकी ड्रा के माध्यम से विजेताओं को ₹2000 का प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति व मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल की उपस्थिति में लकी ड्रा 6 वर्षीय अनमोल द्वारा निकाला गया। लकी ड्रा के विजेता 2 फ्रंटलाइन वर्कर व दो हेल्थ वर्कर को ₹2000 का इनाम दिया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वी बी सिंह ने बताया कि और कोविड-19 टीकाकरण को प्रेरित किए जाने हेतु कोविड-19 टीके की खुराक लेने वाले चयनित विजेताओं को ₹2000 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी । इस दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एके सिंघल, बी पी सिंह, डीपीएम शिवेंद्र मणि त्रिपाठी, उपस्थित रहे।
आनंद मिश्र
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know