संयुक्त टीम ने किया पारले की डिस्टिलरी डिवीज़न का औचक निरीक्षण 

बहराइच 01 अप्रैल। जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया ने बताया कि मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार द्वारा संयुक्त रूप से पारले बिस्किट प्रा.लि. की डिस्टिलरी डिवीज़न का औचक निरीक्षण किया गया। उल्लेखनीय है कि आसवानी द्वारा शासन की गाइडलाइन के अनुसार अल्कोहल के रख-रखाव तथा किसी प्रकार की चोरी पर प्रभावी अंकुश के उद्देश्य से शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी शम्भु कुमार द्वारा गठित 02 सदस्यीय संयुक्त टीम द्वारा पारले बिस्किट प्रा.लि. आसवनी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सी.आर.ओ. व ए.एस.पी. ने परिसर का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया तथा आसवानी के अल्कोहल स्टोरेज़ टैंकों से अल्कोहल की समुचित डिप लेकर भौतिक सत्यापन भी किया गया। निरीक्षण के दौरान किसी प्रकार अनियमितता प्रकाश में नहीं आयी।
निरीक्षण के दौरान आसवानी में स्थापित सी.सी.टी.वी. कैमरों को सदैव क्रियाशील रखने, जी.पी.एस. सिस्टम  से आच्छादित टेंकरों के माध्यम से अल्कोहल की निकासी, अल्कोहल से भरे टैंकरों के गन्तव्य स्थल तक पहुॅचने तक मानीटरिंग करने, गर्मी के मौसम के दृष्टिगत फायर फाईटिंग उपकरणों को हमेशा चालू रखने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया एवं वर्तमान में आसवानी का अतिरिक्त कार्य देख रहे क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक दिनेन्द्र कुमार सिंह, आसवानी के एसोसिएट चीफ मैनेजर गणेश केसरवानी तथा धीरज तिवारी मौजूद रहे।


बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने