*तेज धूप में अपनी बारी का इंतजार करते लोग धूप में पसीने से भी तरबत्तर दिखे*
*_बाग_* । शुक्रवार को भी बाग की बैंकों के आगे और सबसे ज्यादा भीड़ बैंक ऑफ इंडिया के आगे तेज धूप में ग्रामीणों की दिखी ये सभी ग्रामीण बैंक से अपनी राशि का आहरण करने आये थे।इस दौरान कुछ ने मुह पर मास्क लगा रखा था तो ज्यादात्तर बिना मास्क ओर साथ मे शोशल डिस्टेंसिग की धज्जियां भी उड़ती खुले आम नजर आ रही थी।सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि तेज धूप में लोग पसीने से तर बत्तर होकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए इनमें भी महिलाओं की संख्या ज्यादा नजर आई।
एक तरफ कोरोना की चेन तोड़ने के लिए रात्रि के बाद अब दो दिन का पूर्ण लॉक डाउन करने वाले प्रसाशन को बाग स्थित बैंकों के बाहर की भारी भीड़ जो शोशल डिस्टेंसिग ओर मास्क नही पहनकर नियमो की खुलेआम धज्जियां उड़ा रही है वह नजर आते हुए भी क्यो अनदेखा किया जा रहा है यह सब समझ से परे लग रहा है।बैंकों के आगे भीड़ का खड़े रहना कोई एक-दो दिन या सप्ताह भर की बात नही है।यह भीड़ पिछले लॉक डाउन के समय से ही प्रतिदिन लग रही है और इस मामले में अबतक न तो बैंक प्रबंधक ओर नही स्थानीय प्रसाशन ओर नही तहसील प्रसाशन इस बिगड़ी हुई यवस्था को सुधार पाया है।
तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण के साथ तेज धूप में प्रतिदिन ग्रामीणों की भारी भीड़ ने लोगो की धड़कने तेज कर दी है तो स्वयं बैंक आने वाले ग्रामीण भी इस तेज धूप में जमकर परेशान हो रहे है।इतनी बड़ी ओर लंबी समस्या को लेकर मीडिया हमेशा सजग रहा है परन्तु नतीजा अबतक वहिं ढाक के तीन पात जैसा ही जस का तस बना हुआ है।बैंकों के आगे भीड़ की समस्या को जिला कलेक्टर से लेकर तहसील के एसडीएम ने भी कई बार देखा परन्तु अबतक इस समस्या का समाधान कोई नही हल कर पाया है और अब जब भीषण गर्मी में तेज धूप के नीचे तपता ग्रामीण पुरुष और महिलाए अपनी बारी का इंतजार करते नजर आते है तो मानवता अपने आप शर्मशार होती नजर आती है कि अपने पेसो को निकालने के लिए आदमी को इस वक्त कितनी मशक्कत करना पड़ रही है कि सुबह से लेकर शाम तक अपनी बारी का इंतजार करने तेज धूप में सिकने के बाद भी आज ही पैसा मिल जाएगा इस बात की ग्यारंटी भी पूरी तरह नही है।बाग में बैंकों के आगे लग रही भीड़ से स्वयं खाता धारक तो परेशान है ही इस वक्त कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ने से बैंक स्थित कालोनी वासी ओर नगरवासी भी जमकर परेशान हो रहे है जिम्मेदारों को इस भीड़ को नियंत्रित करना चाहिए । नगर में अब लॉक डाउन तो लगा दिया है परन्तु कोरोना की चेन को क्या इस भीड़ के चलते ब्रेक कर पाएंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know