*अयोध्या से बड़ी खबर*

*अयोध्या में कोरोना का कहर, चैत्र रामनवमी मेले से पहले लग सकता है नाइट कर्फ्यू*

*अयोध्या*
       कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसको देखते हुए जिलाधिकारी अनुझ कुमार झा ने नाइट कर्फ्यू लगाने के संकेत दिए हैं. जिले में 13 तारीख से आरंभ हो रहे चैत्र रामनवमी मेले के पहले अयोध्या में भी नाइट कर्फ्यू लग सकता है. इस बार 13 तारीख से चैत्र रामनवमी मेला आरंभ हो रहा है. इससे पहले अयोध्या में भी नाइट कर्फ्यू लग सकता है. जिलाधिकारी अनुझ कुमार झा का कहना है कि वे जिले के हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. लग सकता है नाइट कर्फ्यू यह भी पढ़ें: अयोध्या को सेनेटाइज करेगी नगर निगम की 30 टीमें लग सकता है नाइट कर्फ्यू जिले के डीएम अनुझ कुमार झा ने कहा कि यदि संक्रमण और बढ़ा, तो हमें नाइट कर्फ्यू लगाना पड़ेगा. अभी मास्क लगाने पर जोर दिया जा रहा है. साथ ही रेलवे और बस स्टेशन पर टेस्टिंग की जा रही है. कोरोना टीका उत्सव में 40 केंद्रों पर टीकाकरण हो रहा है.
3 दिनों में 50 से अधिक सेंटरों पर वैक्सिनेशन होगाअयोध्या जिले को 20 लाख वैक्सीन मिली है. आगामी 3 दिनों में 50 से अधिक सेंटरों पर ल वैक्सिनेशन होगा. 4 दिनों में 25 हजार और 1 माह में 1 लाख लोगों का वैक्सिनेशन होगा. कोरोना वैक्सिनेशन से संक्रमण की मारक क्षमता कम हो जाती है. इसलिए कोरोना का टीका जरूर लगवाएं. लोग नहीं लगा रहे मास्क रविवार को अयोध्या जिले में 89 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं और नेगेटिव रिपोर्ट की संख्या 1749 हैं. जिले में अब तक कुल पॉजिटिव केस 8731 है. कुल ठीक हुए मरीज 8111 हैं. जिले में कुल ऐक्टिव केसों का आकंड़ा 489 पहुंच गया है. इसके बाद भी लोग मास्क लगाने से परहेज कर रहे हैं.।-------++डाक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ*

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने