NCR News:दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में कोरोना से हहाकार मच गया है। दिल्ली की तिहाड़ जेल भी इससे अछूती नहीं रह गई है। मार्च माह में जेल के भीतर कोरोना संक्रमितों का अंकड़ा जहां सिंगल डिजीट में पहुंच गया था, उसमें अब तेजी से इजाफा हुआ है। कोरोना की मार से कैदी, जेल स्टाफ यहां तक कि डॉक्टर भी अछूते नहीं रहे गए हैं। जेल प्रशासन की मानें तो मौजूदा समय में 67 कैदियों समेत कुल 78 लोग अभी कोरोना पॉजिटिव हैं। इनमें 11 जेल के स्टाफ जिसमें तिहाड़ जेल के दो डॉक्टर व मंडोली जेल की एक जेल सुपरिटेंडेंट भी शामिल हैं। सभी एक्टिव मरीजों को क्वारंटीन कर उनका इलाज किया जा रहा है। जेल प्रशासन का कहना है कि कोरोना से निपटने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही इस पर काबू पा लिया जाएगा। जेल के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि भारत में कोरोना की शुरूआत के साथ ही तिहाड़ जेल में अब तक 190 कैदी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं जेल कर्मचारियों का आंकड़ा 304 तक जा पहुंचा था। 67 कैदियों को छोड़कर बाकी सभी रिकवर हो चुके हैं। वहीं जेल का भी 11 स्टाफ संक्रमित है, बाकी सभी ठीक हो चुके हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know