अंबेडकरनगर जिले मे आज दिनांक 12 अप्रैल 2021 को. जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन ने कलेक्ट्रेट में स्थापित एकीकृत कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर का औचक निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं परखी।उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण तेज गति से बढ़ रहा है। इसके बचाव के लिए जागरूकता एवं सतर्कता बहुत जरूरी है । कॉविड 19 धनात्मक लोगों पर तत्काल कांटेक्ट ट्रेसिंग किए जाने तथा प्रत्येक कोविड धनात्मक व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित करते हुए उनकी सैंपलिंग कराई जाए। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन डोर टू डोर सर्वे करने वाली सर्विसलांस टीम सक्रिय रहे। उन्होंने प्राइमरी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, निगरानी समिति तथा कंटेनमेंट जोन की रिपोर्टिंग के लिए प्रभारी अधिकारी को निर्देश दिए। साथ ही साथ यह भी निर्देश दिए कि 24 घंटे में कंटेंटमेंट जोन बन जाना चाहिए। बाहर से आए हुए व्यक्ति पर निगरानी समिति पैनी नजर रखें।उन्होंने प्रभारी अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि निगरानी समिति सतर्क हो गया है कि नहीं इसकी रिपोर्टिंग प्रतिदिन किया जाए। प्रभारी अधिकारी कोविड कंट्रोल रूम भरत लाल सरोज तथा इसमें लगाए गए अन्य कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।
जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन ने कलेक्ट्रेट में स्थापित एकीकृत कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर का औचक निरीक्षण किया
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know