आगरा ||आगरा फतेहाबाद मार्ग पर थाना डौकी की जस्ट सामने हुआ जबरदस्त भीषड सड़क हादसा , भीषण सड़क हादसे में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि आगरा फतेहाबाद मार्ग पर फतेहाबाद की तरफ से अा रहीUP80DT7763 फाउंड्री नगर डिपो तेज रफ्तार की गति से आगरा जा रही थी, उधर थाना डौकी के सामने कस्बा डौकी से आ रहा UP80FA9642पल्सर बाइक सवार बजार में सामान खरीदने आ रहा था, अचानक थाना डौकी के सामने फतेहाबाद की तरफ से आ रही फाउंड्री नगर डिपो की चपेट में आ गया, फाउंड्री नगर डिपो की चपेट में आने से बाइक सवार तुषार पुत्र बच्चू सिंह पूर्व प्रधान निवासी कस्वा डौकी थाना डौकी गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल बाइक सवार को उपचार के लिए आगरा भेज दिया, और बताया जाता है कि बच्चूसिंह ग्राम पंचायत डौकी के पूर्व में ग्राम प्रधान व पूर्व जिला पंचायत सदस्य थे, और आगामी ग्राम पंचायत चुनाव प्रधान पद की तैयारियां चल रही थी, बच्चू सिंह का इकलौता ही लड़का है, आज सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया है, इसका इलाज आगरा चल रहा है
आगरा फतेहाबाद मार्ग पर हुआ भीषण सड़क हादसा, सड़क हादसे में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know